ढाका, 26 मई (आईएएनएस)। बांग्लादेश में मादक पदार्थो की तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में अन्य नौ संदिग्धों की मौत के साथ ही पिछले 11 दिनों में 68 संदिग्ध मारे गए हैं। पुलिस अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।
ब्रामोनपाड़ा पुलिस थाने के जांच प्रमुख ने समाचार एजेंसी एफे को बताया कि पूर्वी कोमिलिया जिले में शुक्रवार रात पुलिस के साथ मुठभेड़ में दो संदिग्ध तस्करों के साथ अन्य 16 लोग मारे गए, जिनके खिलाफ आठ मामले चल रहे थे।
वहीं मेमनसिंह, चांदपुर, ठाकुरगांव, पाबना और कुरीग्राम जिलों में पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में पांच तस्कर मारे गए।
इसके अलावा दिनाजपुर और जोयपुरहट जिलों में रैपिड एक्शन बटालियन (आरएबी) के साथ मुठभेड़ की अलग-अलग घटनाओं में दो अन्य लोग मारे गए। एलीट पुलिस बल को दो प्रवक्ताओं ने यह जानकारी दी है।
आरएबी के मुताबिक, इस अभियान के दौरान 3,300 संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया है, जिसे मई से शुरू किया गया था तथा मोबाइल अदालतों में 2,795 ड्रग डीलरों और यूजर्स पर जुर्माना लगाया गया है और कैद की सजा सुनाई गई है।