ढाका, 7 फरवरी (आईएएनएस)। बांग्लादेश में विपक्षी गठबंधन द्वारा देशभर में शुरू की गई नाकेबंदी के बीच पेट्रोल बम हमले की अलग-अलग घटनाओं में शुक्रवार रात दो बच्चों सहित आठ लोगों की मौैत हो गई। घटना में 31 लोग झुलस गए हैं।
पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, पहली घटना शुक्रवार रात 11 बजे गैबांधा में हुई, जहां ढाका की तरफ जा रही यात्री बस पर नाकेबंदी में शामिल लोगों ने पेट्रोल बम फेंका। इस बस में करीब 50 यात्री सवार थे।
दमकल सेवा के अधिकारियों ने बताया कि दो बच्चों सहित पांच लोगों की घटनास्थल पर मौत हो गई। घायलों में 17 को रंगपुर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया और अन्य को गैबांधा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया।
दूसरा पेट्रोल बम दक्षिणी बारीसल जिले के गौरनदी तहसील में शुक्रवार आधी रात को एक ट्रक पर फेंका गया, जिससे ट्रक में सवार चालक सहित तीन लोगों की घटनास्थल पर मौत हो गई।
पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया की पार्टी के नेतृत्व वाले विपक्षी गठबंधन ने जनवरी के प्रारंभ में देशभर में लगातार नाकेबंदी करने की घोषणा की थी। ये गैर दलीय कार्यवाहक सरकार के अधीन चुनाव कराने की मांग कर रहे हैं।
अनिश्चितकालीन नाकेबंदी और कामबंदी शनिवार को 33वें दिन में प्रवेश कर गया। इस अवधि में अब तक 63 लोगों की मौत हो चुकी है।