ढाका, 12 अक्टूबर (आईएएनएस)। बांग्लादेश में प्रतिबंधित इस्लामी संगठन जमातुल मुजाहिदीन बांग्लादेश (जेएमबी) के पांच सदस्यों को पबना जिले में एक पादरी की हत्या की कोशिश के मामले में गिरफ्तार किया गया है।
बीडीन्यूज24 की सोमवार की रपट के मुताबिक पुलिस अधीक्षक (एसपी) आलमगीर कबीर ने बताया कि गिरफ्तार लोगों में जेएमबी का क्षेत्रीय कमांडर राकिबुल इस्लाम रकीब (30) भी शामिल है।
कबीर ने कहा, “पूछताछ के दौरान इन लोगों ने माना कि पादरी पर हमले का मकसद अस्थिरता फैलाना और बांग्लादेश की छवि को दागदार करना था।”
5 अक्टूबर को ईशवर्दी कस्बे में 3 हमलावरों ने फादर ल्युक सरकार (50) पर उनके घर में हमला किया था। सरकार के गले पर चोट लगी थी। वह किसी तरह हमलावरों से बच निकलने में कामयाब रहे। वह स्थानीय बैपटिस्ट मिशन के फेथ बाइबल चर्च आफ गाड के पादरी हैं।