ढाका, 26 जून (आईएएनएस)। बांग्लादेश में सोमवार को सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम के बीच ईद-उल-फितर का जश्न मनाया जा रहा है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, देश भर में पारंपरिक परिधान पहनकर लोगों ने नमाज अदा की।
राष्ट्रपति अब्दुल हामिद के साथ विभिन्न मंत्रियों और सांसदों ने भी राजधानी में नमाज अदा की।
देश का सबसे बड़ा नमाजियों का समूह किशोरीगंज जिले के शोलाकिया में देखने को मिला, जहां पिछले साल आतंकवादी हमले में दो लोग मारे गए थे।
बांग्लादेशी पुलिस प्रमुख शाहिदुल हक ने कहा कि पूरे देश में ईद समारोह में शांति बनाए रखने के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं, जिसके तहत जगह-जगह रैपिड एक्शन बटालियन (आरएबी) और पुलिस बल की तैनाती की गई है।
सरकार ने इस ईद के मद्देनजर नौ दिनों का अवकाश घोषित किया है।
अस्पतालों, सरकारी स्वामित्व वाले कल्याण केंद्रों और बच्चों, विकलांगों और निराश्रितों के आश्रय गृहों में खाने-पीने के सामान बांटे गए।
राष्ट्रपति हामिद ने अपने निवास पर विदेशी राजनयिकों और उच्च सरकारी अधिकारियों के सम्मान में एक ईद समारोह आयोजित किया।
प्रधानमंत्री शेख हसीना ने भी विदेशी राजनयिकों, राजनीतिज्ञों, पेशेवरों और अन्य अधिकारियों को ईद की मुबारकबाद दी।