ढाका, 2 मार्च (आईएएनएस)। बांग्लादेश पुलिस ने गुरुवार को आतंकवादी संगठन जमात-उल-मुजाहिदीन (जेएमबी) के एक आतंकवादी को मुठभेड़ में मार गिराया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
पुलिस अधिकारी जहांगीर आलम के अनुसार, राजधानी ढाका के एक गांव में 28 फरवरी को छापेमारी के दौरान गिरफ्तार किए गए आतंकवादी अमिजुल इस्लाम उर्फ अल अमीन दो पुलिस अधिकारियों पर चाकू से हमला कर दिया।
समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, आलम ने बताया कि गुरुवार को कुछ आतंकवादियों ने अल अमीन को छुड़ाने के लिए पुलिस दल पर हमला कर दिया और आतकंवादियों के साथ मुठभेड़ के दौरान अल अमीन की मौत हो गई।
बांग्लादेश सरकार जेएमबी और दूसरे कट्टरपंथी संगठन अंसरुल्ला बांग्ला टीम को देश में आतंकवादी हमलों के लिए जिम्मेदार ठहराती है, हालांकि इनमें से कुछ हमलों की जिम्मेदारी इस्लामिक स्टेट (आईएस) और अल कायदा ने ली है।
बांग्लादेश में साल 2013 से 2016 के बीच आंतकवादी हमलों में करीब 70 से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं। इनमें ब्लॉगर, बुद्धिजीवी, विदेशी नागरिक और धार्मिक अल्पसंख्यक वर्ग के लोग शामिल हैं।