ढाका, 19 फरवरी (आईएएनएस)। बांग्लादेश के अंतर्राष्ट्रीय अपराध न्यायाधिकरण ने वर्ष 1971 के मुक्ति संग्राम के दौरान मानवता के खिलाफ युद्ध के लिए दोषी ठहराए गए और मृत्युदंड पाए जमात-ए-इस्लामी के सदस्य मोहम्मद कमरुज्जमान की फांसी का वारंट जारी किया है।
बीडीन्यूज24 डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, लाल कपड़ों में लिपटा वारंट गुरुवार दोपहर के बाद जेल भेजा गया।
वारंट गृह मंत्रालय और जिलाधिकारी के पास भी भेजा जाएगा।
जमात के सहायक महासचिव कमरुज्जमान बुधवार से 15 दिनों के भीतर पुनर्विचार याचिका दायर कर सकते हैं।
कानून मंत्री अनीसुल हक ने कहा कि यदि बचाव पक्ष निर्धारित समय में समीक्षा याचिका दायर कर देता है तो फांसी की प्रक्रिया पर रोक लग जाएगी।
फांसी का वारंट जारी होने के बाद
जमात नेता राष्ट्रपति से दया की गुहार भी लगा पाएंगे।