ढाका, 31 जनवरी (आईएएनएस)। बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया के कार्यालय की बिजली काट दिए जाने के कुछ घंटे बाद शनिवार को कार्यालय के इंटरनेट और केबल कनेक्शन भी काट दिए गए।
ढाका, 31 जनवरी (आईएएनएस)। बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया के कार्यालय की बिजली काट दिए जाने के कुछ घंटे बाद शनिवार को कार्यालय के इंटरनेट और केबल कनेक्शन भी काट दिए गए।
बांग्लादेश नेशनल पार्टी (बीएनपी) के एक पदाधिकारी ने कहा कि खालिदा के गुलशन कार्यालय के कर्मचारियों ने जब सुबह नौ बजे टीवी चलाया तो पाया कि उनका केबल कनेक्शन भी काट दिया गया है।
द डेली स्टार के मुताबिक, पदाधिकारी ने कहा कि उसी समय से इंटरनेट भी कटा हुआ है।
इससे पहले ढाका विद्युत आपूर्ति कंपनी लिमिटेड (डेस्को) ने कहा था कि कार्यालय की विद्युत आपूर्ति रोक दी गई है।
विद्युत आपूर्ति रोकने के बाद डेस्को के एक अधिकारी ने कहा कि उन्होंने बीएनपी प्रमुख के राजनीतिक कार्यालय की बिजली की लाइन रात 2.42 बजे काट दी। इसके लिए गुलशन पुलिस के शीर्ष अधिकारियों ने निर्देश दिए थे।
खालिदा के कार्यालय के खिलाफ यह कार्रवाई ऐसे समय में की गई है, 11 घंटे पूर्व जहाजरानी मंत्री शाहजहां खान ने धमकी दी थी कि यदि दो फरवरी तक चक्काजाम आंदोलन वापस नहीं लिया गया तो खालिदा के कार्यालय की बिजली-पानी बंद कर दिया जाएगा।
खालिदा तीन जनवरी से इसी कार्यालय में रह रही हैं। उन्हें नजरबंद करने के लिए पुलिस के कई वाहन, बालू, ईंट, सीमेंट से लदे ट्रक, पानी से भरे टैंकर और अतिरिक्त संख्या में पुलिस तैनात हैं।
पुलिस ने हालांकि सभी अवरोधक और अतिरिक्त कानून प्रवर्तन 18 जनवरी को हटा लिए थे।
इस बीच खालिदा कार्यालय में ही डेरा डाले हुए हैं।