ढाका, 13 जून (आईएएनएस)। बांग्लादेश ने भारत के साथ तीन एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला के लिए घोषित 14 सदस्यीय टीम में दो नए चेहरों विकेटकीपर-बल्लेबाज लिटन दास और बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान को मौका दिया है।
वेबसाइट क्रिकइंफो के अनुसार, इन दोनों को अबुल हसन और चोटिल महम्मुदुल्लाह के स्थान पर एकदिवसीय टीम में शामिल किया गया है।
अबुल को पाकिस्तान के खिलाफ एकदिवसीय श्रृंखला के लिए भी टीम में शामिल किया गया था, लेकिन वह कोई मैच नहीं खेल सके। महम्मुदुल्लाह को भारत के खिलाफ जारी टेस्ट मैच से ठीक पहले उंगुली में चोट लगी। इस कारण लिटन टेस्ट प्रारूप में पदार्पण करने में सफल रहे।
मशरफे मोर्तजा बांग्लादेश टीम का नेतृत्व करेंगे। भारत और बांग्लादेश के बीच तीन एकदिवसीय मैच 18, 21 और 24 जून को मीरपुर में खेले जाने हैं।
बांग्लादेश टीम : मशरफे मोर्तजा (कप्तान), तमीम इकबाल, सौम्य सरकार, मोमिनुल हक, मुशफिकुर रहीम, शाकिब अल हसन (उपकप्तान), सब्बीर रहमान, नासिर हुसैन, अराफात सनी, तस्किन अहमद, रुबेल हुसैन, रोनी तालुकदार, मुस्ताफिजुर रहमान, लिटन दास।