ढाका, 6 मार्च (आईएएनएस)। बांग्लादेश प्रशासन ने उत्तर कोरिया के एक राजनयिक के पास से 27 किलोग्राम वजन की सोने की 170 छड़ें बरामद की। यह बरामदगी यहां शाहजलाल अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे पर हुई।
ढाका, 6 मार्च (आईएएनएस)। बांग्लादेश प्रशासन ने उत्तर कोरिया के एक राजनयिक के पास से 27 किलोग्राम वजन की सोने की 170 छड़ें बरामद की। यह बरामदगी यहां शाहजलाल अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे पर हुई।
बीडीन्यूज24 डॉट कॉम के अनुसार, सोने की यह बरामदगी गुरुवार को सोन यंग नाम के पास से हुई। नाम बांग्लादेश स्थित उत्तर कोरियाई दूतावास में प्रथम सचिव के रूप में कार्यरत हैं।
सीमा शुल्क विभाग में संयुक्त आयुक्त, काजी मोहम्मद जिया उद्दीन ने सोने की छड़ें बरामद होने की पुष्टि की है।
उन्होंने कहा कि राजनयिक सिंगापुर एयरलाइंस की एक उड़ान से रात लगभग 10.30 बजे ढाका लौटा था।
सीमा शुक्ल अधिकारी ने कहा कि उत्तर कोरियाई राजनयिक ने कहा कि वह सिंगापुर के एक आधिकारिक दौरे से लौटा है, लेकिन वह कोई संबंधित दस्तावेज या सबूत पेश नहीं कर सका।