एडिलेड, 7 फरवरी (आईएएनएस)। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ ने शनिवार को कहा कि बांग्लादेश के क्रिकेट प्रशंसक और अधिक खुशी के हकदार हैं क्योंकि उनकी टीम ने अब तक बहुत कम ऐसे काम किए हैं, जिनसे उन्हें खुशी मिल सकी है।
द्रविड़ ने कहा, “बांग्लादेश के लोग क्रिकेट से बेइंतेहां प्यार करते हैं और उनकी टीम ने खुशी के बहुत कम मौके प्रदान किए हैं। ऐसे में प्रशंसकों और अधिक खुश्ी के हकदार हैं।”
द्रविड़ मानते हैं कि बांग्लादेश की टीम ने अपने प्रतिभा और प्रशंसकों की अपेक्षा के साथ न्याय नहीं किया है और यही कारण है कि इतने सालों से क्रिकेट में सक्रिय रहने के बाद भी उसे कमजोर टीम के तौर पर देखा जाता है।
बांग्लादेशी टीम का प्रदर्शन हमेशा से उतार चढ़ाव से भरा रहा है। उसने 2014 में कुल 18 एकदिवसीय मैच खेले, जिनमें से 12 में उसे हार मिली। उसने जो छह मैच जीते हैं, वे अपने से कमजोर या फिर बराबरी की टीमों के खिलाफ हैं।