ढाका, 6 फरवरी (आईएएनएस)। पुलिस ने ढाका में बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) और जमात-ए-इस्लामी पार्टी के 16 कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी जनवरी के शुरू में बीएनपी नीत गठबंधन की ओर से शुरू किए गए अनिश्चितकालीन बंद व जाम के दौरान भड़की हिंसा में संदिग्ध रूप से संलिप्त रहने के लिए की गई है।
ढाका, 6 फरवरी (आईएएनएस)। पुलिस ने ढाका में बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) और जमात-ए-इस्लामी पार्टी के 16 कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी जनवरी के शुरू में बीएनपी नीत गठबंधन की ओर से शुरू किए गए अनिश्चितकालीन बंद व जाम के दौरान भड़की हिंसा में संदिग्ध रूप से संलिप्त रहने के लिए की गई है।
बीडीन्यूज24 डॉट कॉम के मुताबिक 5 जनवरी से कई दौर के बंद और लगातार यातायात बंद रखने के दौरान हुई आगजनी की कई घटनाओं में 50 से ज्यादा लोग मारे गए और 100 से ज्यादा घायल हो गए।
ढाका महानगर पुलिस उपायुक्त मसूद-उर रहमान ने कहा कि शुक्रवार सुबह तक पिछले 24 घंटों के दौरान शहर के विभिन्न हिस्सों से ये गिरफ्तारियां की गई हैं।
हिंसा में संलिप्त रहने वालों को पकड़ने के लिए कानून लागू करने वाली एजेंसियां हर रोज देश भर में छापेमारी कर रही हैं।
उल्लेखनीय है कि बुधवार की रात राजधानी से 76 लोगों को इसी प्रकार के आरोपों में हिरासत में लिया है।