जयपुर, 26 मार्च (आईएएनएस)। स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन ने सोमवार को यहां राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ हुए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के मैच के दौरान जोस बटलर को मांकडिंग करने के बाद कहा कि बल्लेबाजों को क्रीज पर अधिक सावधानी बरतने की जरूरत है।
पंजाब ने राजस्थान को रोमांचक मुकाबले में 14 रनों से शिकस्त दी थी।
अश्विन ने मैच के बाद कहा, “हम सभी जानते थे कि छह ओवर के बाद पिच धीमी हो जाएगी, इसलिए गेंदबाजों को श्रेय जाता है। मैं खुद कई प्रकार की गेंदों पर काम कर रहा था। हम पांच गेंदबाजों के साथ खेले और सभी ने दमदार प्रदर्शन किया।”
अश्विन ने कहा, “उसे मुद्दे पर कोई बहस नहीं हो सकती। मैं गेंदबाजी करने के लिए पूरी तरह से तैयार भी नहीं हुआ था और वह क्रीज के बाहर थे। फैसला मुझे लेना था क्योंकि वह मेरे हिस्से की क्रीज पर मौजूद थे। ऐसी चीजें मुकाबले के नतीजे बदल देती है और बल्लेबाजों को सावधान रहने की जरूरत है।”
पंजाब की टीम आईपीएल के अपने अगले मुकाबले बुधवार को कोलकाता से भिड़ेगी।