इस्लामाबाद, 7 फरवरी (आईएएनएस)। आतंकवादियों ने पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में रेल पटरी के एक हिस्से को इंप्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) विस्फोटक से उड़ा दिया।
समाचार-पत्र ‘डॉन’ की रिपोर्ट के मुताबिक, आईईडी विस्फोटक को रेल पटरी के नजदीक रखा गया था। इस विस्फोट से प्रांत के बख्तियारबाद क्षेत्र में दो फुट हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया।
इस विस्फोट के बाद बलूचिस्तान और देश के अन्य हिस्सों के बीच रेल सेवाएं स्थगित कर दी गई और सुरक्षा कारणों से यात्री रेलगाड़ियों को विभिन्न स्थानों पर रोक दिया गया।
रेल पटरी के क्षतिग्रस्त हिस्से की तत्काल मरम्मत के लिए तकनीकी रेलवे स्टाफ को बुलाया गया।
पिछले साल अप्रैल में बलूचिस्तान प्रांत के सीबी जिले में स्टेशन पर खड़ी रेलगाड़ी के डिब्बे में बम विस्फोट के बाद हुए अग्निकांड में महिलाओं और चार बच्चों सहित कुल 17 लोग मारे गए थे। रेलगाड़ी रावलपिंडी जा रही थी।