नई दिल्ली, 27 जनवरी (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को अपने रेडियो संबोधन ‘मन की बात’ में अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के पहले नाम का अर्थ समझाते हुए कहा कि बराक का मतलब ‘जिसे आर्शीवाद प्राप्त हो’ होता है।
ओबामा के साथ रेडियो कार्यक्रम में मोदी ने कहा, “कुछ लोग इस बात का मतलब ढूंढते हैं कि आखिर बराक का मतलब होता क्या है। स्वाहिली में बराक का मतलब होता है, वह जिसे आशीर्वाद प्राप्त हो।”
उन्होंने कहा, “मेरा मानना है कि उनके परिवार ने उन्हें नाम के साथ आशीर्वाद दिया है।”
संयुक्त संवाददाता सम्मलेन के दौरान रविवार को अमेरिकी राष्ट्रपति को बार-बार बराक पुकारकर लोगों को चौंकाने वाले मोदी ने रेडियो संबोधन के दौरान भी कई बार उन्हें इसी नाम से पुकारा।