Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/load.php on line 926

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826
 बया रौशन रखती है अपना घोंसला (फोटो सहित) | dharmpath.com

Tuesday , 4 March 2025

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » धर्मंपथ » बया रौशन रखती है अपना घोंसला (फोटो सहित)

बया रौशन रखती है अपना घोंसला (फोटो सहित)

बहराइच (उप्र), 14 अगस्त (आईएएनएस/आईपीएन)। आज से एक दशक पूर्व गांव-गांव में बया के एक मंजिला से लेकर तीन मंजिला घांेसले तक आसानी से देखे जा सकते थे, लेकिन अब गांव-देहात में बया और उसके घोंसले के दर्शन दुर्लभ हो गए हैं, लेकिन बहराइच के कतर्नियाघाट स्थित वन्यजीव प्रभाग का अभयारण्य एक ऐसी जगह है, जहां इन घोंसलों को और बया के परिवारों को आसानी से देखा जा सकता है।

बहराइच (उप्र), 14 अगस्त (आईएएनएस/आईपीएन)। आज से एक दशक पूर्व गांव-गांव में बया के एक मंजिला से लेकर तीन मंजिला घांेसले तक आसानी से देखे जा सकते थे, लेकिन अब गांव-देहात में बया और उसके घोंसले के दर्शन दुर्लभ हो गए हैं, लेकिन बहराइच के कतर्नियाघाट स्थित वन्यजीव प्रभाग का अभयारण्य एक ऐसी जगह है, जहां इन घोंसलों को और बया के परिवारों को आसानी से देखा जा सकता है।

प्रकृति प्रेमियों का मानना है कि बया जितना सुंदर घोंसला बनाती है, उतना सुंदर कोई दूसरी चिड़िया अपना घर नहीं बना पाती। सबसे आश्चर्यजनक बात यह है कि बया एक ऐसी चिड़िया है, जिसके घोंसलों में रात के समय रोशनी की भी व्यवस्था होती है।

बया अपने चोंच में तालाब के किनारे से गीली मिट्टी लेकर आती है और उसे घोंसलों में चिपकाने के बाद तुरंत कहीं से जुगनू को पकड़कर ले आती है और गीली मिट्टी के सूखने से पहले ही जुगनू को उसमें चिपका देती है। बस, हो गया रोशनी का बेहतरीन इंतजाम। जुगनू घोंसले में भुक-भुक रोशनी देता रहता है। मानना पड़ेगा कि बया तेज दिमाग चिड़िया होती है और अंधेरा उसे पसंद नहीं है।

सभी चिड़िया ज्यादातर दो डालों के बीच में अपना घोंसला बनाती है, लेकिन बया एक डाली पर इस तरीके से अपना घोंसला बनाती है कि वह हर वक्त झूलता रहे। इससे उसे दो लाभ हैं। एक तो यह कि ऐसे घोंसलों में दूसरे पक्षियों के घुसने का खतरा कम रहता है और दूसरा, बया व उसका परिवार झूला झूलने का भी आनंद उठा लेती है।

बया एक ऐसे नस्ल की चिड़िया है, जिसके नर द्वारा कर्म किए जाने की परंपरा कायम है। जब घोंसला आधे से अधिक बन जाता है, तब नर बया विशेष प्रकार की आवाज निकालकर मादाआंे को आकर्षित करता है और इनकी मादाएं भी काफी सूझबूझ से अपने जीवन साथी को चुनने का निर्णय लेती है।

मादा बया कई अधबने घोसलों में जाकर और उसमें बैठकर पहले चेक करती है। जब वह सुनिश्चित कर लेती है कि कौन-सा घोंसला उसके और उसके आने वाले परिवार के लिए सुरक्षित होगा, तभी वह बया का निमंत्रण स्वीकार करती है।

बया के घोंसले सुंदरता के साथ-साथ काफी मजबूत होते हैं, क्योंकि बया किसी जमीन पर पड़े हुए खर पतवार से अपना घोसला नहीं बनाती है, बल्कि मजबूत किस्म के ताजे खर पतवार को चोंच से काटकर लाती है और अपनी विशेष तकनीक से घोंसले की बिनाई करती है।

अक्सर देखने में आया है कि ये अपने परिवार की जनसंख्या के अनुसार, इसे एक मंजिला से लेकर तीन मंजिला तक बना डालती है। ये देखने में सुंदर होने के साथ-साथ काफी मजबूत भी होता है।

खास बात यह कि अंधाधुंध पेड़ों की कटान और दूसरी मानवीय गतिविधियों के कारण जहां बया अन्य जगहों पर अब नदारद हो रही है, वहीं कतर्नियाघाट आज भी इसके घोंसलों से गुलजार है।

प्रभागीय वनाधिकारी कतर्नियाघाट आशीष तिवारी ने बताया कि कतर्नियाघाट में बया के आसानी से सुलभ होने पर बताया कि कतर्नियाघाट प्रशासन इस संबंध में शुरुआत से ही बेहद सजग रहा है और कोशिश की जाती है कि बया को प्राकृतिक आवास उपलब्ध कराने जैसा माहौल बरकरार रहे।

उन्होंने बताया कि कतर्नियाघाट प्रशासन ने ‘दुर्लभ ही सुलभ’ है का स्लोगन इसलिए प्रचलित किया है कि चिड़ियों और जानवरों की कई ऐसी प्रजातियां हंै, जो यहां आसानी से देखी जा सकती है और इसी कारण अब कतर्नियाघाट में लगातार पर्यटकों की संख्या बढ़ती जा रही है।

बया रौशन रखती है अपना घोंसला (फोटो सहित) Reviewed by on . बहराइच (उप्र), 14 अगस्त (आईएएनएस/आईपीएन)। आज से एक दशक पूर्व गांव-गांव में बया के एक मंजिला से लेकर तीन मंजिला घांेसले तक आसानी से देखे जा सकते थे, लेकिन अब गां बहराइच (उप्र), 14 अगस्त (आईएएनएस/आईपीएन)। आज से एक दशक पूर्व गांव-गांव में बया के एक मंजिला से लेकर तीन मंजिला घांेसले तक आसानी से देखे जा सकते थे, लेकिन अब गां Rating:
scroll to top