कीव, 26 मई (आईएएनएस)। यूक्रेन की राजधानी कीव में चैंपियंस ट्राफी फाइनल से पहले बम की अफवाह के बाद पांच स्टेशनों को कई घंटों तक बंद कर दिया गया था जिसे अब फिर से खोल दिया गया है।
समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के अनुसार, कीव को शनिवार को लिवरपूल और गत चैंपियन रियल मेड्रिड के बीच चैंपियंस लीग फाइनल की मेजबानी करनी है। मैच स्थानीय समयानुसार रात के नौ बजकर 45 मिनट पर शुरू होगी।
कीव सबवे की आधिकारिक फेसबुक पेज पर कहा गया है कि शनिवार को एक अज्ञात फोन आया कि डनिप्रो, हाइड्रोपार्क, लिवोबेरेझना, अर्सेनाल्ना और हीरोव डनिप्रो स्टेशन पर बम रखा गया है लेकिन उन स्टेशनों पर कोई बम नहीं पाया गया है।
इससे पहले जारी एक बयान में कहा गया था कि सबवे को बंद कर दिया गया है और बम की अफवाह मामले की जांच शुरू कर दी गई है।