उन्होंने कहा कि कबीरचौरा स्थित कबीरमठ सहित सभी पर्यटन स्थलों पर वाई-फाई की सुविधा होगी। शहर में साफ-सफाई व बिजली व्यवस्था और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए 25 करोड़ रुपये तय किए गए हैं।
जनसुनवाई के लिए प्रधानमंत्री के जनसंपर्क कार्यालय आए केंद्रीय राज्यमंत्री ने प्रेस वार्ता में कहा कि वह हर माह के पहले शनिवार को जनसुनवाई के लिए यहां आते हैं, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों की समस्याओं का निदान हो सके।
शर्मा ने कहा कि पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए केंद्र ने 21 करोड़ रुपये से सारनाथ व वहां स्थित धम्म स्तूप और घाट का निर्माण कार्य शुरू कराया है। कछुआ सैंक्चुअरी की समस्या भी जल्द सुलझा ली जाएगी।