नई दिल्ली, 27 फरवरी (आईएएनएस)। अभिनेत्री यामी गौतम ने कहा कि उनकी अगली फिल्म ‘बत्ती गुल मीटर चालू’ एक मनोरंजक फिल्म है लेकिन यह एक प्रांसगिक मुद्दे पर बात करती है।
नई दिल्ली, 27 फरवरी (आईएएनएस)। अभिनेत्री यामी गौतम ने कहा कि उनकी अगली फिल्म ‘बत्ती गुल मीटर चालू’ एक मनोरंजक फिल्म है लेकिन यह एक प्रांसगिक मुद्दे पर बात करती है।
यामी ने आईएएनएस को बताया, “बत्ती गुल मीटर चालू बिजली की समस्या पर आधारित है जिसका देश खासकर छोटे कस्बों के लोगों को बहुत अधिक सामना करना पड़ता है।”
उन्होंने कहा, “और निर्माता प्रेरणा अरोड़ा (कृअर्ज एंटरटेंमेंट) जिस तरह की फिल्में कर रही हैं और श्री नारायण सिंह (निर्देशक) ने टॉयलेट : एक प्रेम कथा में जो काम किया है, इस लिहाज से आप बहुत ही बढ़िया मनोरंजन और इस प्रासंगिक सामाजिक मुद्दे के एक शानदार मेल की अपेक्षा कर सकते हैं जिसके बारे में पहली बार बात की गई है।”
यामी इस फिल्म में पहली बार वकील की भूमिका में नजर आएंगी जिसे लेकर वह बेहद उत्साहित हैं।
इस फिल्म में श्रद्धा कपूर और शाहिद कपूर भी नजर आएंगे।