Tuesday , 5 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » व्यापार » बजाज ऑटो की बिक्री 22 फीसदी घटी

बजाज ऑटो की बिक्री 22 फीसदी घटी

नई दिल्ली, 2 मार्च (आईएएनएस)। दोपहिया और तिपहिया वाहन निर्माता कंपनी बजाज ऑटो ने सोमवार को कहा कि उसकी बिक्री फरवरी महीने में साल-दर-साल आधार पर 22 फीसदी कम रही।

कंपनी ने अपने एक बयान में कहा कि उसकी बिक्री फरवरी 2015 में 2,43,319 रही, जो एक साल पहले समान अवधि में 3,13,294 थी।

कंपनी द्वारा जारी बयान के मुताबिक, मोटरसाइकिलों की बिक्री आलोच्य महीने में साल-दर-साल आधार पर 21 फीसदी कम 2,16,077 रही, जो एक साल पहले समान अवधि में 2,73,323 थी।

वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री 32 फीसदी कम 27,242 रही, एक साल पहले 39,971 थी।

निर्यात इस अवधि में 20 फीसदी घटकर 1,12,909 रहा, जो एक साल पहले समान अवधि में 1,42,009 था।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में कंपनी के शेयर 4.03 फीसदी गिरावट के साथ 2,074.75 रुपये पर बंद हुए।

बजाज ऑटो की बिक्री 22 फीसदी घटी Reviewed by on . नई दिल्ली, 2 मार्च (आईएएनएस)। दोपहिया और तिपहिया वाहन निर्माता कंपनी बजाज ऑटो ने सोमवार को कहा कि उसकी बिक्री फरवरी महीने में साल-दर-साल आधार पर 22 फीसदी कम रही नई दिल्ली, 2 मार्च (आईएएनएस)। दोपहिया और तिपहिया वाहन निर्माता कंपनी बजाज ऑटो ने सोमवार को कहा कि उसकी बिक्री फरवरी महीने में साल-दर-साल आधार पर 22 फीसदी कम रही Rating:
scroll to top