अनिल सिंह(धर्मपथ)- लोकसभा के बजट सत्र के बाद मोदी मंत्रिमंडल का विस्तार होगा.मोदी अभी अपनी टीम को परख रहे हैं और भारत के मानस का मन भी टटोल रहे हैं,उसके अनुसार ही वे अपनी योजना में फेरबदल करेंगे.
सबसे ज्यादा कसावट भाजपा अध्यक्ष अपनी टीम की करेंगे,उनके ऊपर महाराष्ट्र,हरियाणा,जम्मू-कश्मीर और झारखंड चुनावों की जिम्मेदारी है और इसके चलते संगठनात्मक रूप से दृढ लोगों की नियुक्ति की जायेगी.शाह की टीम के सदस्यों की संख्या भी कम रखे जाने की खबर है.
सबसे प्रमुख भूमिका राम माधव निभाएंगे वे अभी घोषणा के पहले ही सक्रिय हो चुके हैं और चुनावी बैठकों में भाग ले भी रहे हैं.दरअसल भाजपा को वोट कांग्रेस की जन विरोधी और राष्ट्रविरोधी नीतियों के विरोध में प्राप्त हुआ है लेकिन संघ इसे अपनी जीत मान् रहा है और सत्ता पर अपना नियंत्रण रखना चाहता है.इसलिये सरकार बनते ही राम माधव को अंदर भेज दिया.लेकिन शाह भी अपना काम अपने तरीके से करने वाले हैं अब आगे इसका फल देखने को मिलेगा.