नई दिल्ली, 21 जनवरी (आईएएनएस)। अपने मेडिकल चेकअप के लिए अमेरिका गए वित्त मंत्री अरुण जेटली एक फरवरी को बजट पेश करने से पहले शुक्रवार को घर वापस आ जाएंगे। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी।
एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, “वित्त मंत्री 25 जनवरी की शाम को वापस लौटने वाले हैं। अंतरिम बजट निश्चित तौर पर वही पेश करेंगे।”
उन्होंने कहा कि बजट दस्तावेजों की छपाई प्रक्रिया सोमवार से शुरू हो चुकी है।
जेटली (66)13 जनवरी को इलाज के सिलसिले में अमेरिका गए थे। ऐसा माना जा रहा है कि वह किडनी से जुड़ी बीमारी के चेक-अप के लिए अमेरिका गए थे। उनकी मई 2018 में गुर्दा प्रत्यारोपण संबंधी सर्जरी हुई थी।
हालांकि इस बात के कयास लगाए जा रहे थे कि वह अंतरिम बजट पेश करने के लिए वापस नहीं लौट पाएंगे, जोकि इस वर्ष होने वाले आम चुनाव से पहले उनका अंतिम बजट होगा।