नई दिल्ली, 7 जुलाई (आईएएनएस)। पेट्रोल और डीजल के दाम रविवार को स्थिर रहे। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली में पेट्रोल का दाम 72.96 रुपये और डीजल का 66.69 रुपये प्रति लीटर बना हुआ है। एक दिन पहले दिल्ली में पेट्रोल के भाव में 2.45 रुपये और डीजल में 2.36 रुपये प्रति लीटर की वृद्धि की गई थी।
दोनों वाहन ईंधनों पर केंद्र सरकार द्वारा शुक्रवार को पेश आम बजट में उत्पाद शुल्क व उपकर में दो प्रति लीटर की वृद्धि किए जाने के बाद पेट्रोल और डीजल के दाम में इजाफा हुआ था।
बजट के अगले दिन हुई वृद्धि के बाद तेल कंपनियों ने दिल्ली के अलावा कोलकाता, मुंबई और चेन्नई समेत देश के अन्य शहरों में भी तेल की कीमतों में रविवार को कोई बदलाव नहीं किया।
इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकता, मुंबई और चेन्नई में शनिवार को पेट्रोल के दाम पूर्ववत क्रमश: 72.96 रुपये, 75.15 रुपये, 78.57 रुपये और 75.76 रुपये प्रति लीटर बने हुए हैं। चारों महानगरों में डीजल के दाम भी यथावत क्रमश: 66.69 रुपये, 68.59 रुपये, 67.40 रुपये और 69.90 रुपये प्रति लीटर बने हुए हैं।