मुंबई, 15 मार्च (आईएएनएस)। लघु फिल्म ‘बी फॉर बैलून’ के लिए कई पुरस्कार जीत चुके फिल्मकार अनमोल अरोड़ा ने कहा कि बच्चों के जरिए संदेश देना हमेशा आसान होता है।
बच्चों के साथ सामाजिक सरोकार से जुड़ी फिल्म पर काम करने के बारे में अरोड़ा ने मीडिया से कहा, “फिल्म एक स्लम में रहने वाले बच्चे की मार्मिक कहानी है जो सड़क किनारे बैलून बेचकर एक फुटबॉल खरीदना चाहता है।”
फिल्मकार ने कहा कि फिल्म बनाने का विचार उन्हें एक निजी घटना के बाद आया।
अरोड़ा ने कहा, “जिंदगी हमें कई सबक सिखाती है और इसमें से एक सबक के रूप में मेरा सामना एक स्लम में रहने वाले बच्चे से हुआ।”
नए डिजिटल कंटेंट मंचों के बारे में उन्होंने कहा, “अपनी फिल्म को दिखाने का यह एक बढ़िया मंच है। मुझे लगता है कि एक मंच फिल्म की कंटेंट की तरह ही महत्वपूर्ण है। सभी फिल्म निर्माता अपनी फिल्मों के जरिए सामाजिक संदेश नहीं देना चाहते हैं, लेकिन मैं एक संदेश से युक्त कंटेंट ड्रामा पेश करना चाहता था।”