लॉस एंजेलिस, 10 जून (आईएएनएस)। सुपरमॉडल इरीना शायक ने बताया कि बचपन में उन्हें प्रतिदिन एक डॉलर से भी कम मेहनताना मिलता था।
वेबसाइट ‘फीमेलफर्स्ट डॉट को डॉट यूके’ के अनुसार, इरीना (29) ने मॉडलिंग की दुनिया में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति पाई है, लेकिन उनका कहना है कि बचपन में जब उनका परिवार रूस में रहता था, तो उनकी माली हालत बहुत खराब थी। उस वक्त उन्हें खाने के भी लाले पड़े हुए थे।
इरीना ने ‘हेलो!’ पत्रिका को बताया, “मुझे खेतों में आलू और टमाटर तोड़ने का काम करना पड़ा, क्योंकि हमारे छोटे से कस्बे में यही पैसा कमाने का एक तरीका था। गर्मियों में उन्होंने मुझे 30 दिनों तक स्थानीय अस्पतालों की रंगाई-पुताई करने के काम के बदले 20 डॉलर दिए। उन्होंने मुझे जो दिया, उसकी भरपाई करना पाना बहुत सुखद है।”
यही नहीं जब मॉडलिंग शुरू की, तब भी उनके लिए चीजें अचानक से आसान नहीं हुईं।
इरीना ने मॉडलिंग के शुरुआती दिनों को याद करते हुए कहा, “मुझे मॉडलिंग की शुरुआत में पेरिस का एक वाकया याद है। मेरे पास खाने के लिए कुछ नहीं था। मेरे लिए वह जिंदगी में बदलाव का एक अहम मोड़ था। मैंने हार नहीं मानी। मैं जानती थी कि मैं बिना कुछ हासिल किए घर नहीं लौट सकती, इसलिए मैंने और ज्यादा मेहनत की।”