बगदाद, 25 जनवरी (आईएएनएस)। इराक की राजधानी बगदाद में रविवार को रेस्तराओं को निशाना बनाते हुए बम विस्फोट किए गए, जिनमें नौ लोगों की मौत हो गई और 27 अन्य घायल हो गए।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने एक पुलिस सूत्र के हवाले से अपनी रपट में बताया कि बाब अल-शारजी इलाके में स्थित एक रेस्तरॉ में बम विस्फोट में पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि 12 अन्य घायल हो गए। बम को एक प्लास्टिक थैले में छिपाकर रखा गया था।
सूत्र ने बताया, दूसरा बम विस्फोट अल-सीबा इलाके में एक रेस्तरॉ के पास हुआ। इसमें तीन लोगों की मौत हो गई और आठ अन्य घायल हो गए।
तीसरा विस्फोट हबीबिया इलाके के एक रेस्तरॉ में हुआ, जिसमें एक नागरिक की मौत हो गई और सात अन्य घायल हो गए।
संयुक्त राष्ट्र की हाल ही में जारी रपट के मुताबिक, पिछले कुछ वर्षो में इराक कई भयानक हिंसा का गवाह बना है। 2014 में इराक में हुई हिंसा में 12,282 नागरिकों की मौत हो गई, जबकि 23,126 घायल हुए। देश में 2006-2007 में सांप्रदायिक हिंसा भड़कने के बाद 2014 में सबसे ज्यादा लोगों की मौत हुई है।