नई दिल्ली, 22 मार्च (आईएएनएस)। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने भारतीय संविधान की धारा 224 के अनुच्छेद (1) में मिले अधिकार का उपयोग करते हुए बंबई उच्च न्यायालय में चार अतिरिक्त न्यायधीशों को नियुक्त किया है।
ये अतिरिक्त न्यायधीश हैं स्वप्ना संजीव जोशी, किशोर कालेश सोनावने, संगीतराव शामराव पाटील और कुमारी नूतन डी. सरदेसाई।
इन सभी को वरिष्ठता के आधार पर उनके कार्यालय में कार्यभार संभालने की तिथि से दो वर्ष की अवधि के लिए नियुक्त किया गया है।