नई दिल्ली:प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में शनिवार को नीति आयोग की ‘गवर्निंग काउंसिल’ की बैठक हुई. बैठक के बाद नीति आयोग के सीईओ बी.वी.आर. सुब्रह्मण्यम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने कहा कि इस बैठक में कई राज्यों के मुख्यमंत्री ने हिस्सा लिया. हमारे पास 10 अनुपस्थित और 26 प्रतिभागी थे. मीटिंग में केरल, तमिलनाडु, कर्नाटक, तेलंगाना, बिहार, दिल्ली, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, झारखंड और पुडुचेरी के मुख्यमंत्री शामिल नहीं हुए. प्रेस कॉन्फ्रेंस में सुब्रमण्यम ममता बनर्जी के माइक बंद करने के आरोप पर सफाई दी.
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी नीति आयोग की बैठक में मौजूद थी. उन्होंने हमसे लंच से पहले बोलने का अनुरोध किया था. सुब्रमण्यम ने कहा कि ममता की ओर से एक बहुत ही स्पष्ट अनुरोध था. क्योंकि आम तौर पर हम अल्फाबेटिकल जाते हैं. पहले आंध्र प्रदेश से शुरू होता है, फिर अरुणाचल प्रदेश होते हुए आगे बढ़ता है. नीति आयोग के सीईओ ने आगे कहा कि हमने ममता बनर्जी के निवेदन का समायोजन किया. रक्षा मंत्री ने गुजरात से ठीक पहले उन्हें बुलाया और उन्होंने अपना वक्तव्य दिया.