कोलकाता, 19 अप्रैल (आईएएनएस)। राजस्व गुप्तचर निदेशालय (डीआरआई) ने यहां विदेश में बनी कम से कम 20 लाख सिगरेट जब्त की, जिसकी अनुमानित कीमत 2 करोड़ रुपये बताई गई है। इस सिलसिले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
अधिकारी के मुताबिक, सिगरेटों की यह भारी खेप महानगर के पूर्वी इलाके में म्यामार से तस्करी कर लाया गया था।
डीआरआई के अधिकारी ने आईएएनएस को बताया कि चीन के ‘विन’ ब्रांड और कोरिया के ‘इस्से लाइट’ ब्रांड की कुल 7.39 लाख सिगरेट जब्त की गईं, जिनका मूल्य 73.90 लाख रुपये आंका गया है। सिगरेटों की यह खेप हुगली जिले के दानकुनी स्थित ट्रक टर्मिनल में खड़ी एक पिकअप वैन से बरामद की गई।
एक गिरफ्तार ट्रक चालक ने खुलासा किया कि उसे विदेशी सिगरेट की खेप दूसरे ट्रक चालक से मिली, जो गुवाहाटी से लाई गई थी।