Saturday , 2 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » भारत » बंगाल में स्वाइन फ्लू से मरने वालों की संख्या 17 हुई

बंगाल में स्वाइन फ्लू से मरने वालों की संख्या 17 हुई

कोलकाता, 10 मार्च (आईएएनएस)। पश्चिम बंगाल में मंगलवार को स्वाइन फ्लू से दो और मौत होने की जानकारी सामने आई, जिससे राज्यभर में इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 17 को हो गई है। यह जानकारी स्वास्थ्य अधिकारी ने दी।

सोमवार से कम से कम 19 ताजा मामले दर्ज किए गए हैं।

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण के मुख्य सचिव मलय कुमार डे ने आईएएनएस को बताया, “राज्य में मरने वालों की संख्या 17 हो गई है और कुल मामले अब 245 हैं।”

उन्होंने कहा 154 रोगी बीमारी से निजात पा चुके और कोलकाता के विभिन्न अस्पतालों से उन्हें छुट्टी मिल चुकी है।

अधिकांश मामले उत्तरी 24 परगना जिले और कोलकाता से सामने आए हैं, जबकि कुछ हावड़ा और हुगली जिलो से हैं।

बंगाल में स्वाइन फ्लू से मरने वालों की संख्या 17 हुई Reviewed by on . कोलकाता, 10 मार्च (आईएएनएस)। पश्चिम बंगाल में मंगलवार को स्वाइन फ्लू से दो और मौत होने की जानकारी सामने आई, जिससे राज्यभर में इस बीमारी से मरने वालों की संख्या कोलकाता, 10 मार्च (आईएएनएस)। पश्चिम बंगाल में मंगलवार को स्वाइन फ्लू से दो और मौत होने की जानकारी सामने आई, जिससे राज्यभर में इस बीमारी से मरने वालों की संख्या Rating:
scroll to top