बुनियादपुर(पश्चिम बंगाल), 20 अप्रैल (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कड़े शब्दों में कहा कि पुरुलिया में भाजपा कार्यकर्ता की हत्या के जिम्मेदार लोगों को कठोर सजा दी जाएगी।
मोदी ने कहा, “पुरुलिया में हमारे एक और कार्यकर्ता की हत्या कर दी गई। हमारे सभी नेता और मैं उनके परिजनों और करीबियों के साथ खड़े हैं। मैं अपने सभी अधिकारियों, मतदाताओं और बच्चों को यह आश्वस्त करना चाहता हूं कि उनके अत्याचारों के लिए न्याय किया जाएगा।”
प्रधानमंत्री ने दक्षिण दिनाजपुर जिले में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा, “कानून उन लोगों को सजा देगा, जिन्होंने अत्याचार किया है, साथ ही उन्हें भी जिन्होंने इसकी साजिश रची। इन लोगों को कठोर सजा मिलेगी।”
मोदी ने वहां मौजूद लोगों से पूछा कि क्या बंगाल में लूट और भष्ट्राचार का खेल चलता रहना चाहिए।
एक बार फिर ममता बनर्जी को ‘स्पीडब्रेकर दीदी’ कहते हुए उन्होंने कहा, “क्या उन्हें कठोर सजा नहीं मिलनी चाहिए?”
मोदी ने कहा कि न तो इतिहास और न ही भविष्य ममता दीदी को उनके कर्मो के लिए माफ करेगा।
गुरुवार को पुरुलिया जिले में भाजपा कार्यकर्ता और पार्टी के ग्राम पंचायत सदस्य के 22 वर्षीय बेटे शिशुपाल साहिस का शव एक पेड़ पर लटका मिला था।
भाजपा नेता मुकुल राय ने दावा किया कि युवक की हत्या की गई है। इसके साथ ही उन्होंने अप्रत्यक्ष रूप से इस हत्या के लिए तृणमूल कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया।