कोलकाता, 16 अक्टूबर (आईएएनएस)। पश्चिम बंगाल के एक मंत्री ने शुक्रवार को कहा कि दुर्गा पूजा की शुरुआत पर शहर में और इसके उपनगरों में पानी की 200 एटीएम स्थापित की जाएंगी।
पंचायत और जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री सुब्रत मुखर्जी ने गुरुवार शाम एकदालिया एवरग्रीन क्लब के पंडाल में पहली एटीएम का उद्घाटन किया।
मुखर्जी ने आईएएनएस को बताया, “अब हम पूरे कोलकाता और आसपास के इलाकों में पानी की 200 एटीएम लगाएंगे। बाद में हम इसे राज्यभर में लगाएंगे।”
इस एटीएम में दो रुपये का सिक्का डालने पर एक लीटर पानी मिलेगा। इसमें सिक्के डाल कर स्वच्छ जल का उपयोग करने में सभी वर्ग सक्षम हों पाएंगे। यह पहल राज्य की ‘प्राण धारा’ डिब्बाबंद पेयजल परियोजना का हिस्सा है।