कोलकाता, 9 अक्टूबर (आईएएनएस)।गंगा नदी में पाए जाने वाले लुप्तप्राय डाल्फिन प्रजाति की हिफाजत के लिए देश का पहला सामुदायिक डॉल्फिन रिजर्व पश्चिम बंगाल में स्थापित होगा।
एक अधिकारी ने शुक्रवार को यहां कहा कि यह रिजर्व हुगली नदी में बनेगा। सामुदायिक डॉल्फिन रिजर्व विकसित करने का खाका एक अलग समिति तैयार कर रही है।
पश्चिम बंगाल के मुख्य वन्यजीव वार्डन और प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन्यजीव), आजम जैदी ने आईएएनएस से कहा, “समिति सभी हितधारकों से प्राप्त जानकारी के आधार पर कोई निर्णय लेगी, क्योंकि यह एक सामुदायिक रिजर्व है। हमने अभी कोई समय सीमा तय नहीं की है।”
वर्ल्ड वाइड फंड फॉर नेचर (डब्ल्यूडब्ल्यूएफ) के एक तथ्य पत्रक के अनुसार, गंगा नदी की डॉल्फिन या सुसु नेपाल, भारत व बांग्लादेश में बहने वाली गंगा-बह्मपुत्र-मेघना और कर्णफुली-सांगू नदी में वास करती है।
यह डॉल्फिन हजारों मछलियों में से एक होती है। देश में अब गंगा और ब्रह्मपुत्र नदी में 2,000 से भी कम गंगा डॉल्फिन बची हैं।
डॉल्फिन को 2010 में राष्ट्रीय जलीय जीव घोषित किया जा चुका है।