कोलकाता, 31 अक्टूबर (आईएएनएस)। पश्चिम बंगाल में डेंगू के कारण एक युवक और एक पांच साल के बच्चे की मौत होने के साथ ही इस बीमारी से मृत लोगों की संख्या आठ हो गई है।
राज्य के स्वास्थ्य सेवा निदेशक बिश्वरंजन सतपथी ने आईएएनएस से शनिवार को कहा, “हमें कोलकाता के एक निजी अस्पताल में शुक्रवार को एक युवक के मरने और आज (शनिवार) बी.सी. रॉय अस्पताल में एक पांच वर्षीय बच्चे के मरने की रपट प्राप्त हुई है। इसके साथ मृतकों की संख्या छह से बढ़कर आठ हो गई है।”
सतपथी ने कहा कि इस वर्ष डेंगू से 3,600 से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं।
उन्होंने कहा कि अधिकांश मामले अधेड़ उम्र वर्ग के लोगों में सामने आए हैं।