कोलकाता, 30 अप्रैल (आईएएनएस)। पश्चिम बंगाल के विभिन्न हिस्सों से चुनाव बाद हिंसा की छिटपुट घटनाओं की रिपोर्ट मिल रही हैं। इसी कड़ी में मंगलवार को बीरभूम जिले में तृणमूल कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प में दो व्यक्तियों के घायल होने की खबर है।
पश्चिम बंगाल में आठ संसदीय क्षेत्रों में चौथे चरण के लोकसभा चुनाव के तहत सोमवार को मतदान हुए थे।
बीरभूम के जिला पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह ने आईएएनएस से कहा, “बीरभूम के मल्लारपुर में भाजपा और तृणमूल समर्थकों के बीच झड़प हुई। भाजपा से जुड़े दो लोगों घायल हो गए और उन्हें अस्पताल ले जाया गया। पुलिस ने अब तक एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है।”
उन्होंने कहा, “सोमवार से बीरभूम के कुछ हिस्सों में तनाव है। हालांकि और कोई बड़ी घटना नहीं हुई है। हमारे कर्मी संवेदनशील क्षेत्रों पर कड़ी निगरानी रखे हुए हैं।”
इस बीच, सोमवार देर रात पूर्वी बर्धमान में बाइक सवार बदमाशों ने हमला कर तृणमूल कांग्रेस के तीन कार्यकर्ताओं को घायल कर दिया और उनके पार्टी कार्यालय को क्षतिग्रस्त कर दिया। घायलों को दुर्गापुर उपविभागीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बीरभूम जिले के सुरी में तृणमूल कांग्रेस के एक और पार्टी कार्यालय में तोड़-फोड़ की गई।
सत्तारूढ़ पार्टी ने इन हमलों के लिए ‘भाजपा समर्थित गुंडों’ को दोषी ठहराया है।
सोमवार शाम से आसनसोल संसदीय क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों से भी चुनाव बाद हिंसा की घटनाएं सामने आई हैं।