Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/load.php on line 926

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826
 बंगाल में अपराह्न् 3 बजे तक 70 प्रतिशत मतदान (लीड-1) | dharmpath.com

Friday , 29 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » भारत » बंगाल में अपराह्न् 3 बजे तक 70 प्रतिशत मतदान (लीड-1)

बंगाल में अपराह्न् 3 बजे तक 70 प्रतिशत मतदान (लीड-1)

कूच बिहार/अलीपुरद्वार, 11 अप्रैल (आईएएनएस)। लोकसभा चुनाव के पहले चरण के तहत गुरुवार को पश्चिम बंगाल के कूच बिहार और अलीपुरद्वार संसदीय क्षेत्रों में मतदान जारी है। हिंसा की छिटपुट घटनाओं और ईवीएम में गड़बड़ियों के बावजूद अपराह्न् तीन बजे तक 70 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है।

कूच बिहार/अलीपुरद्वार, 11 अप्रैल (आईएएनएस)। लोकसभा चुनाव के पहले चरण के तहत गुरुवार को पश्चिम बंगाल के कूच बिहार और अलीपुरद्वार संसदीय क्षेत्रों में मतदान जारी है। हिंसा की छिटपुट घटनाओं और ईवीएम में गड़बड़ियों के बावजूद अपराह्न् तीन बजे तक 70 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है।

निर्वाचन आयोग के एक अधिकारी ने कोलकाता में आईएएनएस से कहा कि इन संसदीय क्षेत्रों में लगभग 34 लाख मतदाता हैं, जिनमें से लगभग 69.94 प्रतिशत मतदाता अपराह्न् तीन बजे तक अपने वोट डाल चुके हैं।

अधिकारी ने कहा कि अलीपुरद्वार में जहां 71.44 प्रतिशत मतदान हुआ, वहीं कूच बिहार में 68.44 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।

दोनों संसदीय क्षेत्रों में सुबह सात बजे मतदान शुरू होने से पहले ही मतदान केंद्रों पर लंबी कतारें लग गई थीं।

अलीपुरद्वार के मादारिहाट में एक छोटी-सी टोटोपारा बस्ती में अलग-थलग रह रहे टोटा जनजाति के सदस्य बड़ी संख्या में मतदान केंद्रों पर अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने पहुंचे। मतदान केंद्र पर लगभग 1600 टोटो मतदाता के रूप में पंजीकृत हैं।

कूच बिहार जिले में पूर्व बांग्लादेशी एन्क्लेव्स में भी उत्साह देखने को मिला। यहां भी बड़ी संख्या में मतदाता मतदान केंद्र पहुंचे। यहां के निवासी पहली बार केंद्र की किसी सरकार को चुनने के लिए मतदान कर रहे हैं।

कूच बिहार में कुछ मतदान केंद्रों पर इलेक्ट्रॉनिक मशीनों (ईवीएम) में गड़बड़ी आने के बाद कुछ समय के लिए मतदान बंद हो गया। तृणमूल कांग्रेस के जिला अध्यक्ष रविंद्र नाथ घोष ने साजिश का आरोप लगाया और कहा कि उन्होंने जिला अधिकारी से इसकी शिकायत की है।

उन्होंने कहा, “इतने सारे ईवीएम आखिर कैसे खराब हो सकते हैं? हमें इसमें साजिश लगती है। मैंने निर्वाचन आयोग से शिकायत करने की कोशिश की, लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो पाया। इसलिए मैंने जिलाधिकारी को सूचित किया।”

कूच बिहार से, खासतौर से दिनहाटा विधानसभा क्षेत्र से हिंसा और ढेर सारे आरोपों की खबर है।

टीवी पर कूच बिहार में तृणमूल कांग्रेस के बूथ स्तर के कुछ कार्यकर्ता घायल दिखाई दिए। प्रदेश में सत्तारूढ़ पार्टी ने हिंसा के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर आरोप लगाया।

दिनहाटा में गोरचुरा प्राथमिक विद्यालय मतदान केंद्र पर उस समय हंगामा की स्थिति पैदा हो गई, जब भाजपा उम्मीदवार निशीथ प्रामाणिक मतदान केंद्र पहुंचे। उन्हें शिकायत मिली थी कि बाहर के लोग मतदान में धांधली कर रहे हैं।

दिनहाटा के रोसमोंडा प्राथमिक विद्यालय मतदान केंद्र पर तृणमूल और भाजपा कार्यकर्ताओं में संघर्ष हुआ, जिसके बाद आरोप लगाया गया कि तृणमूल कार्यकर्ता मतदाताओं को पीटकर मतदान केंद्र से भगा रहे थे।

कूच बिहार के मठबहंगा में कथित रूप से तृणमूल समर्थित उपद्रवियों ने फॉरवर्ड ब्लॉक के उम्मीदवार गोबिंदा रॉय के साथ मारपीट की और उनके वाहन का शीशा तोड़ डाला। रॉय फर्जी मतदान की सूचना मिलने पर मतदान केंद्र पहुंचे थे।

कूच बिहार के शीतलकुची में कुछ महिला मतदाताओं ने शिकायत की कि उन्हें तृणमूल समर्थित उपद्रवी मतदान नहीं करने दे रहे हैं, और पुलिस मूकदर्शक बनी हुई है। तृणमूल ने हालांकि आरोप से इंकार किया।

घोष ने केंद्रीय बलों पर भी आरोप लगाया कि वे मतदान केंद्र के अंदर घुस कर मतदान प्रक्रिया में हस्तक्षेप कर रहे हैं, जबकि वे इसके लिए अधिकृत नहीं हैं।

उन्होंने आरोप लगाया, “उन्होंने मेरे जैसे व्यक्ति को भी रोक दिया। ऐसा लगता है कि इसके पीछे कोई साजिश है। सीमांत इलाकों में भी बीएसएफ मतदान केंद्रों पर हस्ताक्षेप कर रहा है और मतदाताओं को परेशान कर रहा है। भाजपा कई इलाकों में हिंसा में संलिप्त है।”

दूसरी तरफ भाजपा के प्रामाणिक ने उन सभी बूथों पर फिर से मतदान की मांग की है, जहां केंद्रीय बल तैनात नहीं थे। उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य पुलिस मतदाताओं से सहयोग नहीं कर रही है।

अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी संजय बसु ने कोलकाता में कहा कि मतदान अभी तक शांतिपूर्ण है।

उन्होंने कहा कि खराब ईवीएम को तत्काल बदल दिया गया।

कूच बिहार संसदीय सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं, वहीं अलीपुरद्वार सीट अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित है।

दोनों सीटों पर तृणमूल, भाजपा, कांग्रेस और वाम मोर्चा के बीच मुकाबला है।

कुल 34,54,274 मतदाता 18 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे जिनमें 16,81,051 महिला मतदाता तथा 29 ‘अन्य’ श्रेणी के मतदाता शामिल हैं। दोनों संसदीय क्षेत्रों में कुल 3,844 मतदान केंद्र हैं।

दोनों जिलों में प्रदेश पुलिस के साथ अर्धसैनिक बलों की 83 टुकड़ियों को तैनात किया गया है।

साल 2014 में तृणमूल ने दोनों सीटों पर जीत दर्ज की थी।

वोटों की गिनती 23 मई को होगी।

बंगाल में अपराह्न् 3 बजे तक 70 प्रतिशत मतदान (लीड-1) Reviewed by on . कूच बिहार/अलीपुरद्वार, 11 अप्रैल (आईएएनएस)। लोकसभा चुनाव के पहले चरण के तहत गुरुवार को पश्चिम बंगाल के कूच बिहार और अलीपुरद्वार संसदीय क्षेत्रों में मतदान जारी कूच बिहार/अलीपुरद्वार, 11 अप्रैल (आईएएनएस)। लोकसभा चुनाव के पहले चरण के तहत गुरुवार को पश्चिम बंगाल के कूच बिहार और अलीपुरद्वार संसदीय क्षेत्रों में मतदान जारी Rating:
scroll to top