कोलकाता, 13 अप्रैल (आईएएनएस)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की पश्चिम बंगाल इकाई के अध्यक्ष दिलीप घोष ने सिर पर भगवा पगड़ी बांधे पश्चिम मिदनापुर जिले के खड़गपुर में रामनवमी के एक समारोह में शामिल हुए और इस दौरान उन्होंने पारंपरिक हथियार लहराए।
कोलकाता, 13 अप्रैल (आईएएनएस)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की पश्चिम बंगाल इकाई के अध्यक्ष दिलीप घोष ने सिर पर भगवा पगड़ी बांधे पश्चिम मिदनापुर जिले के खड़गपुर में रामनवमी के एक समारोह में शामिल हुए और इस दौरान उन्होंने पारंपरिक हथियार लहराए।
उन्हें भगवान राम के प्रति श्रद्धा जाहिर करते हुए देखा गया और उन्होंने एक तलवार, एक गदा, एक तीर-धनुष लहराए।
मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने इसके पहले चुनाव के दौरान रामनवमी के समारोहों को लेकर मुख्य निर्वाचन अधिकारी के समक्ष अपनी चिंता जाहिर की थी।
घोष से विपक्षी दलों के उस दावे के बारे में पूछा गया, जिसमें उन्होंने कहा है कि यह सब सांप्रदायिक विभाजन पैदा करने के लिए किया गया। घोष ने कहा, “यदि हथियार लेकर चलना आचार संहिता का उल्लंघन है तो जवानों और मां काली के हाथों से भी हथियार ले लेने चाहिए। जिनके साथ जनता नहीं है, वे लोग ये सब बातें कह रहे हैं।”
उन्होंने कहा कि हथियार उन्होंने अच्छाई के लिए उठाए हैं।
घोष ने कहा, “हम महिलाओं की रक्षा के लिए हथियार लिए हुए हैं। इसी कारण खड़गपुर शांतिपूर्ण बन गया है।”
भाजपा नेता ने कहा कि यदि राज्य प्रशासन गलत कामों में संलिप्त है और उपद्रवियों को पनाह दिए हुए है तो वह बीच में आएंगे।