कोलकाता, 13 जून (आईएएनएस)। सरकारी स्वामित्व वाली इस्पात निर्माता कंपनी, राष्ट्रीय इस्पात निगम लिमिटेड (आरआईएनएल) ने शनिवार को कहा कि प्रस्तावित 400 करोड़ रुपये लागत वाला पहिया और एक्सेल संयंत्र अभी भी विचाराधीन है और कुछ मुद्दों के हल होने का इंतजार किया जा रहा है।
कोलकाता, 13 जून (आईएएनएस)। सरकारी स्वामित्व वाली इस्पात निर्माता कंपनी, राष्ट्रीय इस्पात निगम लिमिटेड (आरआईएनएल) ने शनिवार को कहा कि प्रस्तावित 400 करोड़ रुपये लागत वाला पहिया और एक्सेल संयंत्र अभी भी विचाराधीन है और कुछ मुद्दों के हल होने का इंतजार किया जा रहा है।
कंपनी के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक पी. मधुसूदन ने यहां एमसीसी चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम से अलग मीडियाकर्मियों से कहा, “कुछ मुद्दे और शर्ते हैं, जिन्हें सुलझाने की जरूरत है ताकि एक समझौते पर हस्ताक्षर किया जा सके। परियोजना राडार पर है।”
ममता बनर्जी ने अपने मुख्यमंत्रित्व काल में राज्य में विभिन्न स्थानों पर रेलवे की विभिन्न परियोजनाएं शुरू की थी।
मधुसूदन ने कहा कि उत्तर प्रदेश के राय बरेली में 1,100 करोड़ रुपये के व्हील संयंत्र के लिए इसी तरह के एक समझौते पर हस्ताक्षर किया गया है।