कोलकाता, 4 मई (आईएएनएस)। भूकंप की त्रासदी झेल रहे नेपाल के लोगों की मदद के लिए पश्चिम बंगाल ने राहत सामग्री से भरे 30 ट्रकों को आपदाग्रस्त देश के लिए सोमवार को रवाना किया। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने स्वयं भारत-नेपाल की सीमा पर स्थित पानी टंकी से ट्रकों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
ममता ने उत्तरी बंगाल के सिलीगुड़ी में ट्रकों को हरी झंडी दिखाने के बाद कहा, “पश्चिम बंगाल सरकार ने खाद्य पदार्थ, पानी, तिरपाल तथा अन्य राहत सामग्री से भरे 30 ट्रकों को नेपाल भेजा है।”
उल्लेखनीय है कि 25 अप्रैल को आए भूकंप के तुरंत बाद ममता ने हालात के जायजे के लिए मिरिक (दार्जिलिंग के निकट) तथा सिलिगुड़ी का दौरा किया था।
कोलकाता स्थित नेपाल के महावाणिज्य दूत कार्यालय द्वारा राज्य सरकार से मदद के अनुरोध के बाद शनिवार को बंगाल सरकार ने कहा था कि वह आपदाग्रस्त देश के प्रभावित लोगों को एक लाख टेंट उपलब्ध कराएगा।
ममता ने इससे पहले कहा, “नेपाल के कई लोग बंगाल में रहते हैं और बंगाल के कई लोग नेपाल में जीविकोपार्जन करते हैं। नेपाल भारत का मित्र है और उसकी मदद करना हमारा कर्तव्य है। हम बिहार व उत्तर प्रदेश की मदद के लिए भी तैयार हैं, जहां भूकंप से लोग प्रभावित हुए हैं।”
उधर, नेपाल में भूकंप से मरने वालों की संख्या बढ़कर 7,365 हो गई है।