कोलकता, 23 अप्रैल (आईएएनएस)। बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में मंगलवार को लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में हो रहे मतदान के दौरान तृणमूल कांग्रेस और कांग्रेस समर्थक आपस में भिड़ गए जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई।
रानीतला पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने बताया कि मरने वाले की पहचान तियारुल शेख के रूप में हुई है।
मुर्शिदाबाद संसदीय क्षेत्र के भगवानगोला विधानसभा इलाके मेंबूथ नंबर 188 के बाहर यह हिंसक झड़प हुई।
वोट डालने आए लोगों ने बताया कि दोनों ही पार्टियों के कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया।
घटना में तृणमूल का एक पंचायत सदस्य और कुछ कांग्रेस के कार्यकर्ता घायल हुए। बाद में अस्पताल में इलाज के दौरान तियारुल शेख की मौत हो गई।
तियारुल के बेटे मोहम्मद शेख ने रोते हुए बताया कि वह अपने पिता के साथ पहली बार चुनाव में वोट डालने आया था।