Saturday , 2 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » भारत » बंगाल क्रिश्चियन फोरम ने नन से दुष्कर्म की निंदा की

बंगाल क्रिश्चियन फोरम ने नन से दुष्कर्म की निंदा की

कोलकाता, 14 मार्च (आईएएनएस)। पश्चिम बंगाल के नादिया जिले में कथित रूप से डकैतों द्वारा एक नन के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना की ईसाई संगठन ने शनिवार को निंदा की।

संगठन ने घटना के बाबत पुलिस पर लापरवाही का आरोप भी लगाया।

घटना शुक्रवार रात की है, जब हथियारबंद डकैतों ने नादिया जिले के राणाघाट में लगभग 12 की संख्या में कांवेंट ऑफ जीजस एंड मेरी में धावा बोला था।

बंगिया क्रिश्चिया परिसबा (बीसीपी) के कार्यकारी अध्यक्ष हेरोद मुलिक ने एक बयान में कहा, “राणाघाट के जीजस एंड मेरी कांवेंट स्कूल में यह बर्बर दुर्घटना नहीं होती यदि पुलिस ने सिस्टर सुपीरियर की ओर से बार-बार की जा रही पुलिस सुरक्षा की गुहार पर ध्यान दिया होता। उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई थी।”

बीसीपी के मुताबिक, यह घटना किसी बड़े षड्यंत्र का हिस्सा है।

मुलिक ने कहा, “यह घटना डकैती की कोई आम घटना नहीं है, बल्कि किसी बड़े षड्यंत्र का हिस्सा है।”

उन्होंने कहा, “हम इस घटना की और पुलिस के लापरवाह रवैये की जिन्होंने सिस्टर्स के आग्रह पर ध्यान नहीं दिया, कड़ी निंदा करते हैं और दोषियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी और उनको सजा देने की मांग करते हैं।”

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी घटना की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए आपराधिक जांच विभाग (सीआईडी) को घटना की जांच का जिम्मा सौंपा है।

बंगाल क्रिश्चियन फोरम ने नन से दुष्कर्म की निंदा की Reviewed by on . कोलकाता, 14 मार्च (आईएएनएस)। पश्चिम बंगाल के नादिया जिले में कथित रूप से डकैतों द्वारा एक नन के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना की ईसाई संगठन ने शनिवार को निंदा की कोलकाता, 14 मार्च (आईएएनएस)। पश्चिम बंगाल के नादिया जिले में कथित रूप से डकैतों द्वारा एक नन के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना की ईसाई संगठन ने शनिवार को निंदा की Rating:
scroll to top