फ्लोरिडा, 23 अगस्त (आईएएनएस)। वेस्टइंडीज अगले साल विश्व कप के बाद जुलाई में अमेरिका के फ्लोरिडा में भारत की मेजबानी कर सकता है।
वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के अनुसार, वेस्टइंडीज की यह मेजबानी 2022 तक उत्तरी अमेरिका में प्रत्येक साल कम से कम दो टी-20 मैच खेलने की रणनीति का हिस्सा है।
वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड (डब्ल्यूआईसीबी) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) जॉनी ग्रेव ने यहां कैरीबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) के दौरान कहा, “अमेरिका में नियमित रूप से क्रिकेट को लाने को लेकर बोर्ड हमें पूरा सहयोग दे रहा है। आईसीसी की पूरी योजना इसी के इर्द-गिर्द है और हम इससे खुश हैं।”
हालांकि अमेरिका क्रिकेट बोर्ड को अभी पूरी तरह से मान्यता नहीं मिला है, लेकिन ग्रेव का कहना है कि वे मैचों की मेजबानी के लिए सीधे आईसीसी से अनुमति मांगेगे।
इंग्लैंड की टीम जनवरी से मार्च 2019 तक कैरीबियाई दौरे पर रहेगी। वहीं भारतीय टीम 2019 दौरे की शुरुआत फ्लोरिडा में टी-20 मैच से करेगी। इसके बाद वह कैरीबियाई दौरे पर वनडे और टेस्ट मैच खेलेगी। भारत से पहले पाकिस्तान भी फ्लोरिडा में वेस्टइंडीज से टी-20 मैच खेलेगा।