रियो डी जेनेरियो, 29 नवंबर (आईएएनएस)। ब्राजील के अग्रणी फुटबाल क्लब फ्लामेंगो ने अपने कोच ओसवाल्दो दे ओलिविएरा को बर्खास्त कर दिया है।
हैरानी की बात यह है कि ओसवाल्दो ऐसे समय में पदमुक्त किया गया है, जब ब्राजाली सेरी-ए सीजन में सिर्फ दो मैच शेष बचे हैं।
ओसवाल्दो ने इस साल अगस्त में क्लब के साथ करार किया था। वह दूसरी बार इस क्लब से जुड़े थे।
क्लब ने एक आधिकारिक बयान में ओसवाल्दो ्र को पदमुक्त किए जाने के सम्बंध में घोषणा की।
क्लब ने कहा, “आज हमने एक दूसरे से अलग होने का फैसला किया है। ओसवाल्दो एक बेहतरीन पेशेवर हैं और हमने उन्हें उनके तमाम योगदान के लिए धन्यवाद दिया है।”
क्रिस्टोवियो बोर्गेस से पद ग्रहण करने के बाद से ओसवाल्दो ने फ्लामेंगो को इस सीजन में आठ जीत दिलाई है। उनकी देखरेख में क्लब को सात मैचो में हार भी मिली है। तीन मैच ड्रा रहे हैं।