रियो डी जनेरियो, 19 जुलाई (आईएएनएस)। गोलकीपर डिएगो एल्वेस ने इस बात का खुलासा किया है कि उन्होंने फ्लामेंगो के साथ अपने खेल को बरकरार रखने के लिए अन्य यूरोपीय क्लबों के अच्छे प्रस्तावों को ठुकरा दिया।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, 32 वर्षीय खिलाड़ी एल्वेस ने फ्लामेंगों के खिलाड़ी के तौर पर पहले संवाददाता सम्मेलन में यह बात कही।
करियर के छह साल वालेंसिया में गुजारने के बाद एल्वेस ने फ्लामेंगो में कदम रखा।
फ्लामेंगो के साथ एल्वेस का करार 2020 में समाप्त होगा और इस दौरान नियमित तौर पर क्लब खिलाड़ी को 300,000 यूरो (3,38,448 डॉलर) का भुगतान करेगा।
एल्वेस ने कहा, “मुझे यूरोप के क्लबों में अवसर मिल रहे थे, लेकिन जब फ्लामेंगो ने प्रस्ताव रखा, तो सब कुछ साफ हो गया।”
उन्होंने कहा, “मुझे उनके प्रस्ताव में ईमानदारी नजर आई और तभी मैंने ब्राजील में वापसी के बारे में सोचा। मैं फ्लामेंगो जैसी बड़ी टीम का हिस्सा बनना और अधिक खिताब जीतना चाहता था।”
उल्लेखनीय है कि एल्वेस को कथित तौर पर फ्लामेंगों में 150,000 अमेरिकी डॉलर का मेहनताना मिलेगा। वालेंसिया में उन्हें इसका आधा मेहनताना मिलता था।