रियो डी जेनेरियो, 20 मार्च (आईएएनएस)। ब्राजील के शीर्ष फुटबाल क्लब फ्लामोंगे की नजर कोलंबिया के अंतर्राष्ट्रीय डिफेंडर पाब्लो अर्मेरो पर है।
मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि रियो के इस क्लब को उम्मीद है कि वह उदिनीज से अर्मेरो को लोन पर आधारित करार के तहत अपने साथ जोड़ने में सफल रहेगा।
क्लब ने यह भी कहा है कि वह इस सत्र के अंत तक के लिए अर्मेरो के साथ करार चाहता है और फिर उन्हें अपने साथ स्थाई तौर पर जोड़ने की प्रक्रिया शुरू करेगा।
अर्मेरो फिलहाल लोन पर आधारित करार के तरह इटली के क्लब एसी मिलान को अपनी सेवाएं दे रहे हैं। प्रबंधक फेलिपो इंजाघी ने हालांकि अर्मेरो को अधिक मौके नहीं दिए हैं।
फ्लामेंगो के प्रमुख वी. लेक्जमबर्गो 28 साल के अर्मेरो को उस समय से प्रशंसक हैं, जब वह 2009-10 में पाल्मीरास के प्रबंधक हुआ करते थे।