कोलकाता, 1 अप्रैल (आईएएनएस)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने फ्लाईओवर हादसे को ‘भ्रष्टाचार का एक ऐसा मामला करार दिया जिसे पश्चिम बंगाल सरकार का संरक्षण प्राप्त था।’ पार्टी ने घटना की केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) से जांच कराने की मांग की है।
केंद्रीय संसदीय कार्य राज्यमंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने यहां शुक्रवार को संवाददाताओं से कहा कि ममता बनर्जी सरकार ने केंद्र सरकार को न तो इस बारे में सूचित किया और न ही कोई मदद मांगी।
तृणमूल कांग्रेस ने भाजपा के इस आरोप का खंडन किया है।
नकवी ने कहा कि वाम दल की सरकार के दौरान इस परियोजना की शुरुआत की गई थी। जो घोटाला वाम सरकार के समय शुरू हुआ, उसे तृणमूल सरकार ने जारी रखा।
उन्होंने कहा, “यह एक ऐसी धोखाधड़ी है, जिससे तृणमूल कांग्रेस और वाम दल के बीच का भ्रष्ट गठजोड़ उजागर हो गया है।”
नकवी ने कहा, “यह साफ भ्रष्टाचार का मामला है। अनुबंध एक प्रतिबंधित कंपनी को दिया गया और इसे पहले वाम मोर्चा सरकार से और बाद में तृणमूल सरकार से संरक्षण मिलता रहा। “
उन्होंने कहा, “कंपनी का कहना है कि यह हादसा दैवीय है जबकि सच यह है कि यह भ्रष्टाचार है। एक ऐसा भ्रष्टाचार जिसका संरक्षण तृणमूल सरकार ने किया। हम इसकी सीबीआई जांच की मांग करते हैं।”
भाजपा नेता ने ममता बनर्जी पर इस त्रासदी से गंभीरता से नहीं निपटने का भी आरोप लगाया।
नकवी ने कहा, “राज्य सरकार द्वारा एक चलताऊ रुख अपनाया गया, या यह कहें कि आपराधिक लापरवाही बरती गई। सरकार ने इसकी सूचना केंद्र सरकार को देने और इस मामले में मदद मांगने की जरूरत नहीं समझी। लेकिन, केंद्र ने बिना कोई देरी किए अपने बचाव दल को भेज दिया।”
उन्होंने कहा, “जिस प्रकार से ममता बनर्जी राहत कार्य करने देने के बजाए घटनास्थल पर ‘धरने’ पर बैठ गईं, वह दुर्भाग्यपूर्ण है। वह कैसे इतनी बड़ी त्रासदी को इतने सामान्य रूप से ले सकती हैं?”
तृणमूल के राज्यसभा सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने कहा, “भाजपा के मंत्री के ये बयान इस चुनावी समय में घटिया राजनीति को दर्शाते हैं। राज्य की अपील पर सेना मदद के लिए आई है। सेना राष्ट्र की है, भाजपा की नहीं।”