पेरिस, 5 जून (आईएएनएस)। साल के दूसरे ग्रैंड स्लैम फ्रेंच ओपन में बुधवार को भारी बारिश के कारण मैच नहीं खेले जा सके। टूर्नामेंट के आयोजकों ने मैच न होने की स्थिति में सभी दर्शकों के टिकटों का पैसा वापस करने की बात कही है।
फ्रेंच ओपन की वेबसाइट पर लिखा है, “हमें इस बात को बताते हुए खेद हो रहा है कि आज (बुधवार) कोई और मैच नहीं खेला जाएगा। इस दिन के टिकटों का पैसा एफएफटी की तरफ से वापस किया जाएगा।”
मैच न होने कारण टेनिस प्रशंसकों को निराशा हुई है क्योंकि बुधवार को चार अहम मुकाबले खेले जाने थे।
पुरुष एकल वर्ग में वर्ल्ड नंबर-1 सर्बिया के नोवाक जोकोविक और जर्मनी के एलेक्जेंडर ज्वेरेव के बीच क्वार्टर फाइनल होना था। इसी वर्ग में आस्ट्रिया के डोमिनिक थीम अन्य क्वार्टर फाइनल में रूस के कारेन खाचानोव के सामने उतरने वाले थे।
महिला एकल वर्ग में मौजूदा विजेता रोमानिया की सिमोना हालेप और अमेरिका की अमांडा अनिसिमोवा से होना था। वहीं इसी वर्ग में अन्य क्वार्टर फाइनल में आस्ट्रेलिया की एश्ले बार्टी का सामना अमेरिकी का मेडिसन कीज से होना था।
यह सभी मैच अब कल खेले जाएंगे। मंगलवार को भी बारिश ने मैचों में खलल डाला था और कई मैच बीच में छूट गए थे जिन्हें बाद में पूरा किया गया था।