पेरिस, 29 मई (आईएएनएस)। लाल बजरी के बादशाह और मौजूदा विजेता स्पेन के टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल ने साल के दूसरे ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट फ्रेंच ओपन के पुरुष एकल वर्ग के तीसरे दौर में प्रवेश कर लिया।
पेरिस, 29 मई (आईएएनएस)। लाल बजरी के बादशाह और मौजूदा विजेता स्पेन के टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल ने साल के दूसरे ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट फ्रेंच ओपन के पुरुष एकल वर्ग के तीसरे दौर में प्रवेश कर लिया।
वहीं बेल्जियम के डेविड गोफिन ने भी दूसरे दौर में जीत हासिल की है।
अपने 12वें फ्रेंच ओपन खिताब की तलाश में लगे वर्ल्ड नंबर-2 नडाल ने वर्ल्ड नंबर-114 जर्मनी के याननिक माडेन को 6-1, 6-2, 6-4 से मात दी। नडाल को दूसरे दौर का मैच खत्म करने में दो घंटे नौ मिनट लगे।
नडाल ने तीन ऐस लगाए तो वहीं माडेन ने एक ऐस मारा। नडाल ने 43 विनर्स लगाए जबकि माडेन ने 15 विनर्स लगाए।
27वीं सीड गोफिन ने सर्बिया के मियोमिर केसमानोविक को 6-2, 6-4, 6-3 से परास्त कर तीसरे दौर में जगह पक्की की। यह मैच एक घंटे 49 मिनट तक चला।
तीसरे दौर में नडाल और गोफिन एक दूसरे के सामने होंगे।