पेरिस, 31 मई (आईएएनएस)। सर्वोच्च विश्व वरीयता प्राप्त दिग्गज भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा और स्विट्जरलैंड की मार्टिना हिंगिस की जोड़ी ने क्ले कोर्ट के एकमात्र ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट फ्रेंच ओपन के आठवें दिन रविवार को महिला युगल वर्ग के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया।
सानिया-हिंगिस की शीर्ष वरीय जोड़ी ने कोर्ट-1 पर हुए तीसरे दौर के मैच में रॉबर्टा विंसी और कारिन नैप की 14वीं वरीय इतालवी जोड़ी को सीधे सेटों में मात दे दी।
इस वर्ष अब तक तीन डब्ल्यूटीए खिताब जीत चुकीं सानिया-हिंगिस ने नैप-विंसी की जोड़ी को एकतरफा मुकाबले में 6-1, 6-4 से हराया। सानिया-हिंगिस ने दोनों सेटों में तीन-तीन बार नैप-विंसी की सर्विस तोड़ी।
सानिया-हिंगिस को अब क्वार्टर फाइनल में बेलिंडा बेंसिक-कैटरीना सिनियाकोवा और बेथानी माटेक सैंड्स-लुसी सफारोवा की जोड़ियों के बीच होने वाले मुकाबले की विजेता जोड़ी से मुकाबला करना होगा।
रविवार को ही हालांकि भारत को टूर्नामेंट में दो असफलताएं भी मिलीं। दिग्गज भारतीय टेनिस स्टार लिएंडर पेस और देश के शीर्ष वरीय युगल खिलाड़ी रोहन बोपन्ना अपने-अपने जोड़ीदारों के साथ पुरुष युगल के चौथे दौर में हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गए।