पेरिस, 27 मई (आईएएनएस)। पूर्व आस्ट्रेलियन ओपन चैंपियन कैरोलिन वोज्नियाकी को साल के दूसरे ग्रैंड स्लैम फ्रेंच ओपन के पहले ही दौर में सोमवार को उलटफेर का शिकार होना पड़ा।
पूर्व वर्ल्ड नंबर-1 डेनमार्क की वोज्नियाकी को वर्ल्ड नंबर-68 रुस की वेरोनिका कुदेरमेतोवा के हाथों 6-0, 3-6, 3-6 से शिकस्त झेलनी पड़ी। 13वीं सीड वोज्नियाकी शुरुआती लगातार सात गेम जीतने के बावजूद मात खा बैठी।
बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, 2007 के बाद से वोज्नियाकी को तीसरी बार पहले राउंड में हार का सामना करना पड़ा है। वह दो बार यहां क्वार्टर फाइनल तक पहुंच चुकी हैं। इससे पहले मेड्रिड ओपन में भी वह पहले राउंड में बाहर हो गई थी।
दूसरे दौर में कुदेरमोतोवा का सामना वर्ल्ड नंबर-99 कजाखिस्तान की जेरिना दियास और वर्ल्ड नंबर 289 फ्रांस की एदुरी अल्बी के बीच होने वाले मुकाबले की विजेता से होगा।
इससे पहले टूर्नामेंट के पहले दिन वल्र्ड नम्बर-5 जर्मनी की एंगलिक केर्बर और सात बार की ग्रैंड स्लैम चैंपियन अमेरिका की वीनस विलियम्स भी पहले राउंड में बाहर हो गई थी।
रविवार को टूर्नामेंट के पहले दिन जर्मनी की वर्ल्ड नम्बर-5 एंगलिक केर्बर को पहले ही दौर में हार मिली थी।