लंदन, 29 जून (आईएएनएस)। फ्रांस के ट्रक चालक ने ल्योन के पास एक रासायनिक संयंत्र में अपने वाहन से टक्कर मारने से पहले अपने मालिक का सिर धड़ से अलग कर दिया। इसके बाद उसने कटे सिर के साथ अपनी सेल्फी खींची।
समाचार पत्र ‘द गार्जियन’ ने एक अधिकारी के हवाले से बताया कि कनाडा में एक फोन नबंर से व्हाट्सएप्प के जरिए यह सेल्फी आगे भेजी गई। फ्रांस के जांचकर्ता इस प्राप्तकर्ता की पहचान जानने की दिशा में काम कर रहे हैं।
कनाडा के सार्वजनिक सुरक्षा मंत्री के प्रवक्ता जीन क्रिस्टोफर डी ली रू ने कहा कि कनाडा प्रशासन इस मामले में शामिल हैं।
उन्होंने कहा, “मैं राष्ट्रीय सुरक्षा के संचालन मुद्दों पर टिप्पणी नहीं कर सकता। हम फ्रांस के अधिकारियों की जांच में उनका सहयोग कर रहे हैं।”
गौरतलब है कि यासीन सालही नामक युवक ने अपने बॉस हर्व कॉर्नारा का सिर धड़ से अलग कर दिया। खबर है कि अभियुक्त ने हत्या की बात स्वीकार कर ली है लेकिन उनके मुद्दे अभी भी अस्पष्ट हैं।
उसने जासूसों को बताया कि ल्योन से लगभग 30 किलोमीटर दूर सैंट क्वेंटिन फैलेवियर में एक संयंत्र में जाने से पहले उसने पार्किं ग क्षेत्र में कॉर्नारा को मार गिराया।
ताजा मीडिया रपटों के मुताबिक, सालही ने पुलिस को बताया कि वह स्वयं को मारना चाहता था और इसे एक आतंकवादी घटना का स्वरूप देना चाहता था। सालही ने कहा कि इस घटना को उसने अकेले ही अंजाम दिया।